Friday, May 30, 2008

Sarfaroshi ki tamanna by Ram Prasad Bismil

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है

करता नहीं क्यूँ दूसरा कुछ बातचीत,
देखता हूँ मैं जिसे वो चुप तेरी महफ़िल में है
ए शहीद-ए-मुल्क-ओ-मिल्लत मैं तेरे ऊपर निसार,
अब तेरी हिम्मत का चरचा गैर की महफ़िल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमान,
हम अभी से क्या बतायें क्या हमारे दिल में है
खैंच कर लायी है सब को कत्ल होने की उम्मीद,
आशिकों का आज जमघट कूच-ए-कातिल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

है लिये हथियार दुशमन ताक में बैठा उधर,
और हम तैय्यार हैं सीना लिये अपना इधर.
खून से खेलेंगे होली गर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हाथ जिन में हो जुनून कटते नही तलवार से,
सर जो उठ जाते हैं वो झुकते नहीं ललकार से.
और भड़केगा जो शोला-सा हमारे दिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

हम तो घर से निकले ही थे बाँधकर सर पे कफ़न,
जान हथेली पर लिये लो बढ चले हैं ये कदम.
जिन्दगी तो अपनी मेहमान मौत की महफ़िल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है

यूँ खड़ा मौकतल में कातिल कह रहा है बार-बार,
क्या तमन्ना-ए-शहादत भी किसि के दिल में है.
दिल में तूफ़ानों कि टोली और नसों में इन्कलाब,
होश दुश्मन के उड़ा देंगे हमें रोको ना आज.
दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंज़िल में है,

वो जिस्म भी क्या जिस्म है जिसमें ना हो खून-ए-जुनून
तूफ़ानों से क्या लड़े जो कश्ती-ए-साहिल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ुए कातिल में है

3 comments:

Kanchan Agarwal said...

mmmmaaaannnn, i jus love this song......esp the way it has been shown in rang de basanti....

Kanchan Agarwal said...

and abt chetan bhagat n his buks n looking upto him fr being a writer..heheh....i enjoyed his books...the 1st n the third...three mistakes esp, wat i liked ws the way he weaved communal riots n their aftermath and mindsets of ppl in india abt cricket...sports as a career or ne eccentric career fr tht matter....on relationship bet a guy n agirl...on the natural calamities..the politics....the girl viday n her desperation frm freedom..to break away frm the traditional n conservative chains...to b herself....everything...i like the way he weaved it all in sumthin so much fun to read...jus because it is a lil bollywood (thr is a reason y we flinch frm nehtin tht seems to b bollywood..hehe..am researching on tht)....so i liked it...i enjoyed it..!!! he is nt a writer by the definition of it...bt he is definitely a raconteur...he has made non readers read buks...he has made ppl think...tht's wat matters....right..!!

Tanushree / Anki said...

hey soham yaar is patrotic poem ko apne blog mein daal kar bahut i accha kiya mujhe yeh poem bahut pasant hai i just love the patrotism lying in this poem really...